नयी दिल्ली, आठ दिसंबर एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद में वसुंधरा के पास भारतीय रेल की मेनलाइन क्रॉसिंग पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के पहले विशेष स्टील स्पैन को लगाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अनुसार, यह विशेष स्टील स्पैन 73 मीटर लंबा है और लगभग 850 टन वजनी है।
नदी, पुल, मेट्रो लाइन, रेल क्रॉसिंग इत्यादि के ऊपर से जाने वाले गलियारे में सघन क्षेत्रों में पायर को जोड़ने के लिए विशेष स्टील स्पैन का इस्तेमाल किया जाता है। बयान में कहा गया कि रेल की पटरी के दोनों तरफ लगभग 10 मीटर की ऊंचाई पर पायर पर इसे लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।