पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल प्याज लेकर इंदौर से गुवाहाटी के लिए रवाना
By भाषा | Updated: November 24, 2020 17:12 IST2020-11-24T17:12:36+5:302020-11-24T17:12:36+5:30

पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल प्याज लेकर इंदौर से गुवाहाटी के लिए रवाना
इंदौर (मध्य प्रदेश), 24 नवंबर पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल प्याज की करीब 180 टन की खेप लेकर मंगलवार को इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर से न्यू गुवाहाटी के लिए रवाना हुई।
इंदौर क्षेत्र के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने इस रेल को शहर के लक्ष्मीबाई नगर से हरी झंडी दिखाकर पहले सफर के लिए रवाना किया।
इस मौके पर लालवानी ने कहा, "पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल चलने से अन्नदाताओं में भारी उत्साह है। इस तरह की रेलों से किसानों की उपज का अंतरप्रांतीय कारोबार बढ़ेगा। इससे हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।"
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसान रेल में सामान्य श्रेणी के 20 डिब्बे लगाए गए हैं। इसके पहले सफर में इसमें पश्चिमी मध्य प्रदेश के कृषकों का करीब 180 टन प्याज लादकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि किसान रेल इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर से न्यू गुवाहाटी के लिए हर मंगलवार रवाना होगी। यह रेल दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, छपरा (ग्रामीण), हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों पर ठहरेगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते वक्त सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर किसान रेल चलाए जाने की घोषणा की थी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मकसद फल-सब्जियों, फूलों, दूध, मांस और मछली सरीखी जल्द खराब होने वाली चीजों का तेज परिवहन सुनिश्चित करना और निर्बाध रूप से नेशनल कोल्ड सप्लाई चेन बनाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।