भौतिक उपस्थिति के साथ पहला क्वाड शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में संभव

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:24 IST2021-09-09T21:24:20+5:302021-09-09T21:24:20+5:30

First Quad summit with physical presence possible on September 24 in Washington | भौतिक उपस्थिति के साथ पहला क्वाड शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में संभव

भौतिक उपस्थिति के साथ पहला क्वाड शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में संभव

नयी दिल्ली, नौ सितंबर क्वाड देशों के नेताओं की भौतिक मौजूदगी वाले पहले शिखर सम्मेलन के इसी महीने 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने की उम्मीद है। राजनयिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसमें विविध क्षेत्रों में समग्र सहयोग को विस्तार देने के लिये एक नयी रूपरेखा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के शिखर सम्मेलन में क्वाड के कामकाज को नई गति देने के लिए व्यापक विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, मोदी के वाशिंगटन जाने की संभावना है जिस दौरान उनका न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने और 24 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है।

भारत की ओर से हालांकि मोदी की यात्रा के साथ-साथ क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मोदी की अमेरिका यात्रा की तैयारियों के तहत भारत और अमेरिका ने कई बैठकें की और ऐसी जानकारी है कि यह मुद्दा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की हाल की वाशिंगटन यात्रा के दौरान भी उठा था।

अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ समूह के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता के बारे में एक मजबूत संकेत देने के लिए क्वाड के नेताओं की व्यक्तिगत मौजूदगी के साथ शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

राष्ट्रपति बाइडन ने मार्च में क्वाड नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की डिजिटल तरीके से मेजबानी की थी जिसमें स्वतंत्र, उन्मुक्त, समावेशी, लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े हिंद-प्रशांत क्षेत्र का संकल्प व्यक्त किया गया था जो जबरन कब्जे जैसी बाधाओं से मुक्त हो। इसे एक तरह से चीन के लिए संदेश के तौर पर देखा गया था।

मोदी ने इससे पहले सितंबर 2019 में अमेरिका का दौरा किया था जब उन्होंने और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First Quad summit with physical presence possible on September 24 in Washington

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे