अगले साल फरवरी में होने वाले जयपुर साहित्य उत्सव के वक्ताओं की प्रथम सूची जारी

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:35 IST2020-12-17T19:35:32+5:302020-12-17T19:35:32+5:30

First list of speakers of Jaipur Literature Festival to be held in February next year | अगले साल फरवरी में होने वाले जयपुर साहित्य उत्सव के वक्ताओं की प्रथम सूची जारी

अगले साल फरवरी में होने वाले जयपुर साहित्य उत्सव के वक्ताओं की प्रथम सूची जारी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर जयपुर साहित्य उत्सव (जेएलएफ) ने अपने 14 वें संस्करण के लिए बुधवार को वक्ताओं की प्रथम सूची घोषित की। इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटिल माध्यमों से होगा।

अगले साल 19-21 फरवरी और 26-28 फरवरी तक दो सप्ताहांतों के दौरान इस उत्सव में भाग लेने वाले वक्ताओं में दक्षिण अफ्रीकी संविधान न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं रंग-भेद विरोधी कार्यकर्ता एल्बी सैश, वैज्ञानिक कार्लो रोवेली, अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और गीतकार प्रसून जोशी शामिल हैं।

उत्सव में कई विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें ‘प्रौद्योगिकी एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता, राजनीति एवं इतिहास, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, मानसिक स्वास्थ्य, कारोबार और अर्थव्यवस्था, अनुवाद, कविता और संगीत तथा भोजन और साहित्य शामिल हैं।

वक्ताओं की प्रथम सूची में आस्ट्रेलियाई पत्रकार जॉन जुब्रजयाकी, ब्रिटिश वकील मरीना व्हीलर, अमेरिकी राजनीतिक दार्शनिक माइकल सैंडेल, ‘सूरत: फॉल ऑफ ए पोर्ट, राइज ऑफ ए प्रिंस’ के लेखक मोइन मीर, लेखक एवं अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके नवतेज सरना आदि शामिल हैं। इसके अलावा, इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी अपने विचार रखेंगे।

उत्सव के प्रोड्यूसर संजय के. रॉय ने कहा, ‘‘हम 2021 में प्रवेश करने जा रहे हैं , ऐसे में हम जयपुर साहित्य उत्सव का आयोजन कर रहे हैं जिसके जरिए हमारे श्रोताओं के समक्ष पूरी दुनिया से सर्वश्रेष्ठ विचारकों को लाया जा रहा और वे विभिन्न विषयों पर विचार प्रकट करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First list of speakers of Jaipur Literature Festival to be held in February next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे