पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:46 IST2021-10-28T20:46:03+5:302021-10-28T20:46:03+5:30

First fully electric passenger train in Northeast reaches Kamakhya station | पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची

पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंची। इसे हरित परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य के लिए कोई ऐसी सीधी ट्रेन नहीं थी जो पूरी तरह बिजली से संचालित थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली या अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार स्टेशन पर इंजन बदलने की जरूरत होती है।

रेलवे के एक बयान के मुताबिक, '' पूरी तरह बिजली से संचालित ट्रेन संख्या - 05956 दिल्ली-कामाख्या (ब्रह्मपुत्र) मेल स्पेशल- राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होकर बृहस्पतिवार दोपहर 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह, वापसी की दिशा में पूरी तरह बिजली से चलने वाली ट्रेन- संख्या 05955 कामाख्या-दिल्ली (ब्रह्मपुत्र) मेल स्पेशल- बृहस्पतिवार दोपहर को कामाख्या स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First fully electric passenger train in Northeast reaches Kamakhya station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे