Omicron: आंध्र प्रदेश में मिला ओमीक्रॉन का पहला केस, आयरलैंड से आया था संक्रमित
By रुस्तम राणा | Updated: December 12, 2021 13:56 IST2021-12-12T12:57:41+5:302021-12-12T13:56:01+5:30
34 वर्षीय संक्रमित शख्स आयरलैंड से मुंबई आया था। हालांकि मुंबई में जब ओमीक्रॉन से संक्रमित शख्स का कोविड-19 RT-PCR टेस्ट किया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। 34 वर्षीय संक्रमित शख्स आयरलैंड से मुंबई आया था।
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। 34 वर्षीय संक्रमित शख्स आयरलैंड से मुंबई आया था। हालांकि मुंबई में जब ओमीक्रॉन से संक्रमित शख्स का कोविड-19 RT-PCR टेस्ट किया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस वजह से बीते 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की इजाजत दी गई थी। लेकिन विज़यनाग्राम में दोबारा कोरोना जाँच कराने पर उसका RT-PCR टेस्ट पॉजीटिव आया है।
संक्रमित शख्स के सैंपल के जीनोम सीक्वंसिंग के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया था, जिसके बाद उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमित शख्स को किसी भी तरह के लक्षण नहीं थे लेकिन 11 दिसंबर दोबारा जाँच में उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में यह पहला केस है। आंध्र प्रदेश सरकार के डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ के मुताबिक विदेश आने वाले कुल 15 लोगों का कोविड-19 RT-PCR टेस्ट किया गया था।
जिसमें सभी 15 लोगों की जाँच रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। सभी के सैंपल को जीनोम सीक्विसिंग के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया था। जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से एक व्यक्ति को कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह कहा गया है कि संबंधित अफवाहों से बचें और इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। सरकार के द्वारा मास्क पहनने और रेगुलर हाथों को अच्छी तरह से धुलने की सलाह दी गई है।
First case of #Omicron variant of coronavirus detected in Andhra Pradesh pic.twitter.com/qiV9F4CtPg
— ANI (@ANI) December 12, 2021
दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है। इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।