मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:56 IST2021-12-27T17:56:46+5:302021-12-27T17:56:46+5:30

First case of infection with Omicron form of corona virus in Manipur | मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला

मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला

इंफाल, 27 दिसंबर मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि सोमवार को तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।

विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है और वह हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया है।

भारत लौटने के आठवें दिन व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इंफाल के ‘जैव संसाधन और सतत विकास संस्थान’ भेजा गया था। निदेशालय ने कहा कि मरीज को यहां जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पृथक-वास में रखा गया है और उसमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

संक्रमित व्यक्ति के तापमान, नाड़ी और श्वांस दर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। निदेशालय ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित मरीज के तीन अन्य परिजनों की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उनके जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे आने बाकी हैं।

मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,25,723 हो गए। पूर्वोत्तर के राज्य में अभी 182 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,23,540 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। महामारी से अब तक यहां 2,001 मरीजों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of infection with Omicron form of corona virus in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे