केरल के सैनिक स्कूल कषकूटम में लड़कियों के पहले बैच ने लिया प्रवेश

By भाषा | Updated: September 8, 2021 15:00 IST2021-09-08T15:00:42+5:302021-09-08T15:00:42+5:30

First batch of girls took admission in Sainik School Kashkootam in Kerala | केरल के सैनिक स्कूल कषकूटम में लड़कियों के पहले बैच ने लिया प्रवेश

केरल के सैनिक स्कूल कषकूटम में लड़कियों के पहले बैच ने लिया प्रवेश

तिरुवनंतपुरम, आठ सितंबर केरल में 1962 में एकमात्र सैनिक स्कूल की स्थापना के बाद पहली बार लड़कियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर सैनिक स्कूल कषकूटम (एसएसकेजेडएम) में 2020-21 अकादमिक सत्र में प्रवेश लिया।

बुधवार को यहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल की सात, बिहार की दो और उत्तर प्रदेश की एक लड़की के स्वागत के लिए स्कूल के प्रेक्षागृह में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक कर्नल धीरेन्द्र कुमार ने कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि छात्राओं के पहले बैच के स्वागत के लिए पिछले एक साल से स्कूल की अवसंरचना को बड़े स्तर पर बदला जा रहा है। सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा 2018-19 अकादमिक सत्र में सैनिक स्कूल में लड़कियों का प्रवेश एक सफल प्रयोग था।

इस साल 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में घोषणा की थी कि वर्तमान अकादमिक सत्र से सभी 33 सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First batch of girls took admission in Sainik School Kashkootam in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे