फिरोजाबाद: कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान

By भाषा | Updated: June 2, 2021 11:30 IST2021-06-02T11:30:13+5:302021-06-02T11:30:13+5:30

Firozabad: Decree to stop salary of government employees who did not get Kovid vaccine | फिरोजाबाद: कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान

फिरोजाबाद: कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), दो जून कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने बुधवार को बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले दिनों 'वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं' का मौखिक आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है।

गौर ने बताया कि इस पर अमल के लिए जिला कोषाधिकारी समेत सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है और उनसे सूची बनाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी के इस मौखिक फरमान के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और तनख्वाह रुकने के डर से वे टीकाकरण कराने के लिए प्रयासरत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firozabad: Decree to stop salary of government employees who did not get Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे