फिरोजाबाद : खाली प्लॉट में मिला कांच कारखाने के श्रमिक का शव

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:41 IST2021-11-24T16:41:12+5:302021-11-24T16:41:12+5:30

Firozabad: Body of glass factory worker found in empty plot | फिरोजाबाद : खाली प्लॉट में मिला कांच कारखाने के श्रमिक का शव

फिरोजाबाद : खाली प्लॉट में मिला कांच कारखाने के श्रमिक का शव

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ में बुधवार सुबह एक युवक का शव एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। पुलिस उसके शव पर मिले चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जता रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना दक्षिण के क्षेत्र लालऊ निवासी 32 वर्षीय राहुल भारद्वाज कांच कारखाने में श्रमिक का काम करता था। मंगलवार शाम वह घर से कारखाने को गया था और आज तड़के उसका शव कारखाने के समीप एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से उसका शिनाख्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया लगता है कि उसकी हत्या ईंट से कुचल कर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firozabad: Body of glass factory worker found in empty plot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे