इंदौर में शराब ठेकेदार पर गोलीबारी, गुस्साए समर्थकों ने की तोड़-फोड़

By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:36 IST2021-07-19T18:36:46+5:302021-07-19T18:36:46+5:30

Firing on liquor contractor in Indore, angry supporters ransacked | इंदौर में शराब ठेकेदार पर गोलीबारी, गुस्साए समर्थकों ने की तोड़-फोड़

इंदौर में शराब ठेकेदार पर गोलीबारी, गुस्साए समर्थकों ने की तोड़-फोड़

इंदौर (मध्य प्रदेश), 19 जुलाई इंदौर में शराब कारोबार को लेकर हुए विवाद में सोमवार को एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया गया। वारदात के बाद घायल ठेकेदार के गुस्साए समर्थकों ने घटनास्थल की इमारत पर पथराव कर इसके बाहरी कांच फोड़ दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया कि विजय नगर क्षेत्र की एक इमारत में शराब ठेकेदारों के आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के अर्जुन ठाकुर को गोली मारी। इस इमारत में शराब ठेकेदारों के एक समूह का दफ्तर है।

रघुवंशी ने बताया कि गोलीबारी में घायल ठाकुर को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच के दौरान गोलीबारी में शामिल दो लोगों के नाम पता चले हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

चश्मदीदों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद ठाकुर के करीब 20 आक्रोशित समर्थक शराब ठेकेदारों के समूह के दफ्तर वाली इमारत के सामने आ जुटे और पुलिस की मौजूदगी में पथराव करते देखे गए।

चश्मदीदों ने बताया कि मौके पर मौजूद चार-पांच पुलिसकर्मियों ने हल्का लाठीचार्ज कर इन लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इसके बावजूद ये लोग कुछ देर तक इमारत पर पत्थर बरसाते रहे। चश्मदीदों के मुताबिक, पथराव में इमारत की पहली मंजिल पर लगे कांच फूट गए। पथराव के बाद इमारत के आस-पास पर्याप्त तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing on liquor contractor in Indore, angry supporters ransacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे