दोस्त के साथ साजिश रच कर खुद पर चलवाई गोली, दोस्त गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:47 IST2021-10-15T21:47:03+5:302021-10-15T21:47:03+5:30

Firing on himself after conspiring with a friend, friend arrested | दोस्त के साथ साजिश रच कर खुद पर चलवाई गोली, दोस्त गिरफ्तार

दोस्त के साथ साजिश रच कर खुद पर चलवाई गोली, दोस्त गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),15अक्टूबर थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 8 में बुधवार सुबह एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में पुलिस ने घायल व्यक्ति के दोस्त को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति शिवकुमार को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शिवकुमार ने हिंदू होते हुए अपना नाम साबिर रखकर, नजमा नामक महिला से दूसरी शादी की थी। नजमा भी अपने पहली पति को छोड़ चुकी है। पहले पति से उसकी दो बेटियां हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि शिव कुमार के खिलाफ खोड़ा थाने में अपनी नाबालिक सौतेली बेटियों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज है और शिवकुमार ने अपनी दूसरी पत्नी के ऊपर दबाव बनाने के उद्देश्य से अपने साथी अभय के साथ मिलकर योजना बनाई, तथा योजना के तहत बुधवार को सेक्टर 8 में अभय ने शिवकुमार को पर गोली चला दी।

वहीं शिवकुमार ने आरोप लगाया कि उसकी दूसरी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके ऊपर गोली चलवाई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सच्चाई का पता चला, तथा आज पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभय तथा शिवकुमार टेंपो चलाते हैं। दोनों दोस्त हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing on himself after conspiring with a friend, friend arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे