रोहिणी की अदालत में गोलीबारी: दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की

By भाषा | Updated: September 30, 2021 01:12 IST2021-09-30T01:12:34+5:302021-09-30T01:12:34+5:30

Firing in Rohini court: Delhi Police interrogates jailed gangster Tillu Tajpuria | रोहिणी की अदालत में गोलीबारी: दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की

रोहिणी की अदालत में गोलीबारी: दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले हफ्ते रोहिणी अदालत कक्ष में जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में बुधवार को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की।

जेल अधिकारियों ने बताया कि मंडोली कारागार के जेल नंबर 15 में बंद टिल्लू ताजपुरिया पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का संदेह है। हत्या की साजिश कथित तौर पर जेल के अंदर ही रची गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने बुधवार शाम को जेल में ताजपुरिया से पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया था कि मामले की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ताजपुरिया इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से अपने सहयोगियों के संपर्क में था और उन्हें निर्देश दे रहा था कि योजना पर कैसे अमल करना है।

शुक्रवार को दो हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप वकीलों के वेश में रोहिणी अदालत में घुसे और गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे भी मारे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing in Rohini court: Delhi Police interrogates jailed gangster Tillu Tajpuria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे