गेहूं की कटाई करने वाली मशीन में लगी आग, 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक
By भाषा | Updated: April 18, 2021 15:33 IST2021-04-18T15:33:59+5:302021-04-18T15:33:59+5:30

गेहूं की कटाई करने वाली मशीन में लगी आग, 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक
नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल गौतम बुद्ध नगर जिले के चुहड़पुर गांव में रविवार को गेहूं की फसल की कटाई कर रही मशीन में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से 50 बीघा क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के चुहड़पुर गांव में रविवार को कंपास मशीन से एक किसान के खेत में गेहूं की कटाई हो रही थी। इसी बीच मशीन में आग लग गई, जिसके फैलने से 50 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों तथा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।