पुणे में ‘कार सर्विस सेंटर’ में लगी आग, छह कार जलकर खाक

By भाषा | Updated: March 31, 2021 11:46 IST2021-03-31T11:46:14+5:302021-03-31T11:46:14+5:30

Fire in Pune 'car service center', six cars burnt | पुणे में ‘कार सर्विस सेंटर’ में लगी आग, छह कार जलकर खाक

पुणे में ‘कार सर्विस सेंटर’ में लगी आग, छह कार जलकर खाक

पुणे, 31 मार्च महाराष्ट्र के पुणे में एक ‘कार सर्विस सेंटर‘ में आग लगने से छह कार जलकर खाक हो गईं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को मुंबई-पुणे राजमार्ग पर बानेर इलाके स्थित ‘कार सर्विस सेंटर’ में आग लगने के बारे में मंगलवार देर रात सवा तीन बजे फोन पर सूचना मिली।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की तीन गाड़ियों को काम पर लगाया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। कम से कम छह कार जलकर खाक हो गईं हैं।’’

उन्होंने बताया कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Pune 'car service center', six cars burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे