जम्मू कश्मीर: शोपियां के नगरपालिका बिल्डिंग में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी
By धीरज पाल | Updated: October 29, 2018 21:57 IST2018-10-29T21:57:01+5:302018-10-29T21:57:01+5:30

जम्मू कश्मीर: शोपियां के नगरपालिका बिल्डिंग में लगी भीषण आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी
जम्मू कश्मीर के जिला शोपियान में स्थित नगरपालिका बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग तकरीबन शाम 8 बजे लगी है। दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। हालांकि अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, आग में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है।
एनएआई एजेंसी ने जम्मु कश्मीर के शोपियां में लगी भीषण आग की तस्वीरें ट्वीट किया है। बता दें कि आग शाम 8 बजे लगी। अचानक से उठती आग की शोलों को देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस आग में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुआ है। अधिक जानकारी के लिए इतंजार करना होगा।
#Visuals: Fire broke out in the municipal committee building in south Kashmir’s Shopian district, today around 8 pm. More details awaited. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/8Go5LXXEOb
— ANI (@ANI) October 29, 2018