उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के वसुंधरा बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मालगोदा रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन द्वारा हर मदद संभव राहत बचाव कार्य जारी है। हालांकी आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
एनएनआई एजेंसी के मुताबिक इस घटना के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस आग में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत की खबरें नहीं है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव में संजय नामक व्यक्ति की पटाखा बनाने की एक लाइसेंसशुदा फैक्ट्री में अपराह्न करीब चार बजे अचानक भयानक विस्फोट के साथ आग लग गई।