महाराष्ट्र: MSEDC पावर हाउस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां
By धीरज पाल | Updated: October 1, 2018 00:20 IST2018-10-01T00:19:30+5:302018-10-01T00:20:04+5:30
महाराष्ट्र में ठाणे के सावरकर नगर में MSEDC पावर हाउस में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची।

महाराष्ट्र: MSEDC पावर हाउस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां
महाराष्ट्र, 1 अक्टूबर: महाराष्ट्र में ठाणे के सावरकर नगर में MSEDC पावर हाउस में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची। हालांकि भीषण आग की वजह से प्रशासन द्वारा बुझाने का कार्य जारी है।
#Maharashtra : Fire breaks out in MSEDC power house at Savarkar Nagar, Thane. 4 fire tenders on the spot. Fire extinguishing operation underway.
— ANI (@ANI) September 30, 2018
इस खबर को एएनआई ने ट्वीट किया है। इसके मुताबिक रविवार की देर शाम MSEDC पावर हाउस में भीषण आग लग गई। इसके बाद जब आग की लपटे तेजी से फैली तो आसपास लोगों में हल्ला मच गया। इसकी सूचना फौरन दमकल विभाग में गया। घटना स्थल पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने की पूरी प्रयास में लगी है। हालांकि आग की लगने की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस मालमे की अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है।