मुंबई में कोविड देखभाल केन्द्र में आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:02 IST2021-04-04T19:02:25+5:302021-04-04T19:02:25+5:30

Fire in Kovid care center in Mumbai, no casualties | मुंबई में कोविड देखभाल केन्द्र में आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में कोविड देखभाल केन्द्र में आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, चार अप्रैल मुंबई के उपनगर दहिसर में स्थित एक कोविड देखभाल केन्द्र (सीसीसी) में रविवार को आग लग गई, जिसके बाद मरीजों को केन्द्र में ही एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि यह आग सीसीसी के ‘हैंगर एफ’ क्षेत्र में लगी, जहां 50 मरीज भर्ती थे और शीघ्र ही यह आग ‘हैंगर जी’ क्षेत्र तक फैल गई, जहां 49 मरीज भर्ती थे। इसके बाद सभी मरीजों को ‘हैंगर सी’ क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने बताया कि एक वॉर्ड ब्वॉय ने आग की लपटों को देखकर सुरक्षा कर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि दमकमकर्मियों ने कुछ ही देर में आग की लपटों पर काबू पा लिया। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Kovid care center in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे