बीकानेर में घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपत्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 15, 2020 15:59 IST2020-12-15T15:59:17+5:302020-12-15T15:59:17+5:30

बीकानेर में घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपत्ति की मौत
बीकानेर 15 दिसंबर बीकानेर संभाग में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गंगानगर शहर में घर में रखी रद्दी में आग लगने से पति-पत्नी की झुलसने से मौत हो गई।
जिला पुलिस के अनुसार, रद्दी व अन्य कागजों में आग लगने से रद्दी का काम करने वाले अनिल कुमार (70) और उनकी पत्नी अनिता (66) की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया गया।
वहीं, बीकानेर जिले के गजनेर पुलिसथाना क्षेत्र में बजरी के ट्रक को खाली करते समय हाई-वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से उसमें आग लग गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बजरी से भरे ट्रक को खाली करते समय वह वहां से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया जिससे उसमें आग लग गयी। इसकी चपेट में आकर मजदूर शंकर लाल ओड (25) की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।