दादरी में फोम बनाने वाली फैक्टरी में आग, कई दमकलकर्मी जख्मी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:02 IST2021-04-27T16:02:46+5:302021-04-27T16:02:46+5:30

Fire in foam manufacturing factory in Dadri, many firefighters injured | दादरी में फोम बनाने वाली फैक्टरी में आग, कई दमकलकर्मी जख्मी

दादरी में फोम बनाने वाली फैक्टरी में आग, कई दमकलकर्मी जख्मी

नोएडा, 27 अप्रैल उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र में फोम बनाने वाली एक फैक्टरी में सोमवार रात भीषण आग लग गई जिसे बुझाते समय कई दमकलकर्मी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं 18 दमकल गाड़ियों ने बीती देर रात से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में फंसीं कुछ गायों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव के पास स्थित आर के फोम के नामक फैक्टरी में कल रात करीब साढे़ ग्यारह बजे भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने कल रात से आज दोपहर 12 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिंह ने कहा कि आग अब भी रह- रहकर धधक रही है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि फैक्टरी के पीछे की तरफ दीवार के पास स्थित रसायन टैंकर भी आग की चपेट में आ गया।

सिंह ने बताया कि रसायन टैंकर के आग की चपेट में आने से करीब ढाई सौ मीटर ऊंचाई तक आग का गोला गया। इसे देख आग बुझा रहे दमकलकर्मी मौके से भागे और अपनी जान बचाई।

उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ में वह खुद तथा कई अन्य दमकलकर्मी जख्मी हो गए।

सिंह ने बताया कि आग अब भी रह-रहकर धधक रही है और कंपनी के एक हिस्से में टीन शेड गिर गया है जिसके नीचे रसायन व ज्वलंत पदार्थ दबा है।

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि जेसीबी मशीन से दीवार तोड़कर कंपनी परिसर में फंसी सात गायों को बाहर निकाला गया जिनमें से एक गाय झुलस गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, एक अन्य घटना में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में बीती रात आग लग गई जिसपर दमकल विभाग की गाड़ियों ने काबू पा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in foam manufacturing factory in Dadri, many firefighters injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे