अहमदाबाद, नौ दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद में वातवा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रसायन फैक्टरी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई जो आसपास की कुछ इकाईयों तक फैल गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि फैक्टरी के नजदीक स्थित निर्माण कामगारों के कुछ अस्थायी आवास भी आग की चपेट में आ गए हालांकि उनमें रह रहे लोग किसी तरह समय रहते ही सुरक्षित स्थलों पर चले गए।
दमकल टीम का नेतृत्व कर रहे भट्ट ने कहा कि रासायनिक इकाई में आग देर रात करीब एक बजे लगी और जल्द ही यह अन्य चार फैक्टरी तक फैल गई।
उन्होंने बताया, ‘‘दमकल की करीब 40 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया और चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल का तापमान कम करने के लिए वहां अभी भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है।’’
उन्होंने बताया कि रासायनिक इकाई एवं इसके नजदीक की चार अन्य फैक्टरी आग में बुरी तरह जल गईं।
भट्ट ने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस फैक्टरी में आग लगी वह कुछ समय से बंद पड़ी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।