उज्जैन (मध्य प्रदेश), चार अप्रैल उज्जैन में रविवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई। वहां भर्ती मरीजों को तुरंत अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के पाटीदार अस्पताल में रविवार दोपहर को आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया है और घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग के धुएं के कारण कारण मरीजों को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें निकट के अन्य अस्पतालों में भेजा गया। जबकि दो गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया।
उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण फिलहाल मालूम नहीं हो सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।