दिल्ली के करोलबाग में एक होटल में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे है। वहीं, 27 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक होटल से अबतक पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।जबकि 3 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 27 लोगों की अभी भी फंसे होने की खबरें है।
बता दें कि मंगलवार को तड़के सुबह 4 बजे दिल्ली के करोलबाग में स्थित अर्पित पैलेस होटल में आग लग गई। एएनआई एजेंसी के ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित अभी तक 17 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थी कि आग की चपेट में 9 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फायर ऑफिसर विपिन केंटल के मुताबिक दिल्ली के होटल में आग लगने से अबतक 9 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके पर 30 फायर टेंडर मौजूद है।
आग इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद कुछ लोगों को जान बचाने कि लिए होटल की मंजिल से ही कूदना पड़ा। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों का अभियान अभी भी जारी है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां देखें भीषण आग के विजुअल-