लाइव न्यूज़ :

मुंबई के मॉल में स्थित अस्पताल में लगी आग, 10 कोविड-19 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:07 IST

Open in App

मुंबई, 26 मार्च मुंबई के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आग में मारे गये सभी 10 लोग कोरोना वायरस के रोगी थे।’’

जब अस्पताल ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की थी तो बयान जारी कर कहा था कि दोनों कोरोना वायरस के मरीज थे और उनकी मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। बयान में कहा गया था कि आग लगने के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।

बाकी आठ लोगों की मौत के बारे में अस्पताल की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

निगम और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है कि कितने लोगों को बचाया गया और उनमें से कितने कोरोना वायरस संक्रमित हैं।

अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल में सनराइज अस्पताल में आधी रात के आसपास आग लग गई। चार मंजिला मॉल की सबसे ऊपर की मंजिल पर अस्पताल चलता है।

दोपहर को घटनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आग लगने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच यह घटना घटी है। शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं।

बीएमसी नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की 30 गाड़ियां, पानी के 20 टैंकर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है।

बचाये गये रोगियों को एक दूसरे अस्पताल में भेजा गया है।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मॉल के अंदर अस्पताल चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल देखा है।’’ उन्होंने कहा कि अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ड्रीम्स मॉल, भांडुप की पहली मंजिल पर आग लगी और धुआं सबसे ऊपरी मंजिल पर बने सनराइज अस्पताल तक पहुंच गया। जब आग लगने का अलार्म बजा तो सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया क्योंकि धुआं अस्पताल तक पहुंच रहा था।’’

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि निगम ने पिछले साल कथित तौर पर अग्नि सुरक्षा के नियमों के उल्लंघन के मामले में मॉल को नोटिस दिया था।

राकांपा के पूर्व सांसद संजय पाटिल ने कहा कि उन्होंने भी बीएमसी आयुक्त को पिछले साल पत्र लिखकर वहां अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई में एक अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के मुंबई में एक कोविड देखभाल अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं