छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग

By भाषा | Updated: October 25, 2021 10:11 IST2021-10-25T10:11:30+5:302021-10-25T10:11:30+5:30

Fire broke out in a four-storey building in Chhattisgarh's Durg district | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग

रायपुर, 25 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में आग लग गई। अभी तक तीन लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया है।

दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चार मंजिला इमारत में रविवार रात करीब ढाई बजे आग लगी। इमारत के निचले हिस्से में कपड़े की एक दुकान और ऊपरी तीन मंजिल पर होटल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसकी अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली पाई है। हालांकि, अभी तक तीन लोगों को वहां से निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है, उसे बुझाने की कोशिश जारी है। एहतियाती तौर पर आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी। घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire broke out in a four-storey building in Chhattisgarh's Durg district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे