Thane Fire: Maharashtra के ठाणे में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

By आकाश चौरसिया | Published: June 11, 2024 09:37 AM2024-06-11T09:37:05+5:302024-06-11T10:55:36+5:30

Thane Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में स्थित एक फैक्ट्री में रात 3 बजे अचानक से आग लग गई। अब मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया है और रेस्क्यू के सभी प्रयास जारी हैं।

Fire broke out in a diaper manufacturing factory in Thane Maharashtra fire engines reached the spot | Thane Fire: Maharashtra के ठाणे में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गईअब इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियांअब रेस्कूय के प्रयास जारी हैं

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में एक डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सामने आई खबरों के मुताबिक, इस बात के पता चलते ही रेस्क्यू करने की प्रयास जारी है और मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए हैं। भिवंडी, कल्याण और ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। 

भिवंडी फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद काकड़े ने कहा, "यह डायपर बनाने का गोदाम है। देर रात तीन बजे आग लगी थी और अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है।" भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है।

Web Title: Fire broke out in a diaper manufacturing factory in Thane Maharashtra fire engines reached the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे