Thane Fire: Maharashtra के ठाणे में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
By आकाश चौरसिया | Updated: June 11, 2024 10:55 IST2024-06-11T09:37:05+5:302024-06-11T10:55:36+5:30
Thane Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में स्थित एक फैक्ट्री में रात 3 बजे अचानक से आग लग गई। अब मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया है और रेस्क्यू के सभी प्रयास जारी हैं।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में एक डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सामने आई खबरों के मुताबिक, इस बात के पता चलते ही रेस्क्यू करने की प्रयास जारी है और मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए हैं। भिवंडी, कल्याण और ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
#WATCH | Thane, Maharashtra: Fire broke out at a factory in Saravali MIDC in Bhiwandi taluka. Fire tenders have reached the spot. Efforts to douse the fire underway. More details awaited pic.twitter.com/nfS4M3VrUs
— ANI (@ANI) June 11, 2024
भिवंडी फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद काकड़े ने कहा, "यह डायपर बनाने का गोदाम है। देर रात तीन बजे आग लगी थी और अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है।" भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है।
#WATCH भिवंडी फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद काकड़े ने कहा, "यह डायपर बनाने का गोदाम है। देर रात तीन बजे आग लगी थी और अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है..." https://t.co/xEA8Falejbpic.twitter.com/bh4ygWWZol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है। https://t.co/pWXHH8vQqUpic.twitter.com/QMyamPAeOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zHrGv6wM5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024