दिल्ली के भजनपुरा बाजार की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर 19 दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रही है। वहीं, प्रशासन आग बुझाने के लिए हर संभव मदद में जुट गया है। आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी।दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजकर 29 मिनट पर आग के बारे में सूचना मिली। इसके बाद आठ दमकल गाड़ियां वहां भेजी गयीं।
हालांकि आग में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है।