मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के निकट आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 9, 2021 18:06 IST2021-12-09T18:06:43+5:302021-12-09T18:06:43+5:30

मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के निकट आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई, नौ दिसंबर दक्षिण मुंबई में व्यस्त चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बाहर बृहस्पतिवार को आग लग गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी
उन्होंने कहा कि आग स्टेशन के दक्षिणी छोर पर गेट नंबर तीन के पास दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर कूड़े के ढेर में लगी।
अधिकारी ने कहा, ''घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।''
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशन परिसर के बाहर लगी। चर्चगेट स्टेशन मुंबई उपनगरीय रेलवे की पश्चिमी लाइन पर स्थित एक टर्मिनस है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।