नोएडाः मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला जा रहा बाहर

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 7, 2019 13:07 IST2019-02-07T12:56:37+5:302019-02-07T13:07:36+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 के मेट्रो हॉस्पिटल में गुरुवार (7 फरवरी) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जिससे आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

fire breaks out in Metro Hospital in Noida sector-12 | नोएडाः मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला जा रहा बाहर

नोएडाः मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला जा रहा बाहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 के मेट्रो हॉस्पिटल में गुरुवार (7 फरवरी) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल कर्मियों की दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह से अस्पताल में अफरा-तरफरी मच गई और आनन-फानन में वहां मौजूद मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची गई हैं, जिससे आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। वहीं, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए अस्पताल के बाहर लगे शीशे यानि कांच को तोड़ा है ताकि अंदर भरा हुआ धुआं बाहर आ सके। वहीं, खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल सका है।  

Web Title: fire breaks out in Metro Hospital in Noida sector-12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे