मुंबई में ऑटोमोबाइल शोरूम के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: November 18, 2021 13:54 IST2021-11-18T13:54:26+5:302021-11-18T13:54:26+5:30

मुंबई में ऑटोमोबाइल शोरूम के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 18 नवंबर शहर के उपनगरीय पवई में बृहस्पतिवार को एक ऑटोमोबाइल शोरूम के गैरेज में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि पवई के साकी विहार रोड स्थित ‘साई ऑटो हुंडई शोरूम’ के गैरेज में सुबह करीब 11 बजे आग लगी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने का काम अब भी जारी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में एक बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी के सर्विस सेंटर में भी भीषण आग लग गई थी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।