कोल्हापुर में रेलगाड़ी के खाली डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 6, 2021 13:34 IST2021-12-06T13:34:19+5:302021-12-06T13:34:19+5:30

Fire breaks out in empty train compartment in Kolhapur, no casualties | कोल्हापुर में रेलगाड़ी के खाली डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कोल्हापुर में रेलगाड़ी के खाली डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, छह दिसंबर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में यार्ड में खड़े रेलगाड़ी के एक खाली डिब्बे के अंदर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना कोल्हापुर में छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस यार्ड में रविवार रात करीब 10 बजे हुई। यह स्थान मुंबई से 350 किलोमीटर की दूरी पर है।

कोल्हापुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक गायकवाड़ ने कहा कि यह एक यात्री ट्रेन का खाली डिब्बा था जिसे मरम्मत कार्य के लिए यार्ड लाया गया था और आग सीट कवर तथा प्लाईवुड के कारण तेजी से फैल गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद दमकल के तीन वाहन, स्टेशन अधिकारी और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए और दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोच में कोई यात्री मौजूद नहीं था और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in empty train compartment in Kolhapur, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे