नोएडा के एक विद्यालय में आग लगी
By भाषा | Updated: July 7, 2021 15:18 IST2021-07-07T15:18:31+5:302021-07-07T15:18:31+5:30

नोएडा के एक विद्यालय में आग लगी
नोएडा(उप्र) सात जुलाई) नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 50 स्थित एक स्कूल में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई और वहां फंसे 4 लोगों को जेसीबी की मदद से दमकल विभाग के लोगों ने बाहर निकाला। उनमें एक की हालत नाजुक है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 में स्थित रवीश नोडी पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर बुधवार को आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने बताया कि उक्त बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर एक कार्यालय भी है, जिसमें काम कर रहे चार लोग आग की वजह से फंस गए थे । उन्होंने बताया कि उन दमकल विभाग ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। वे अरविंद, सुषमा, राहुल एव सिक्योरिटी गार्ड विनोद हैं।
सिंह के अनुसार विनोद स्कूल के लिफ्ट में फंस गया था जिसकी वजह से वह मूर्छित हो गया था । उनके मुताबिक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग के चलते स्कूल की बिल्डिंग बुरी तरह से जल गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।