नोएडा के पैरामाउंट फ्लोरेंस सोसाइटी में एक फ्लैट में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 22, 2021 00:16 IST2021-11-22T00:16:20+5:302021-11-22T00:16:20+5:30

Fire breaks out in a flat in Noida's Paramount Florence Society, no casualties | नोएडा के पैरामाउंट फ्लोरेंस सोसाइटी में एक फ्लैट में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा के पैरामाउंट फ्लोरेंस सोसाइटी में एक फ्लैट में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा, 21 नवंबर नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पैरामाउंट फ्लोरेंस सोसाइटी के एक फ्लैट में रविवार को आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने फ्लैट के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी के टावर नंबर-16 की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में मनोज अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ किराये पर रहते हैं। रविवार को उनके फ्लैट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई। इसके बाद मनोज पत्नी और दोनों बेटियों को लेकर बालकनी में आ गए।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब 40 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा फ्लैट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in a flat in Noida's Paramount Florence Society, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे