नयी दिल्ली, 14 जून राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग हवाई अड्डे के निकट स्थित एक इमारत में सोमवार को आग लग गयी । दमकल विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है और इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने की सूचना अपराह्न करीब 3.24 बजे मिली। इसके बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।