नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में बृहस्पतिवार शाम को एक रसायन गोदाम में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग के बारे में शाम 7.42 बजे सूचना मिली और 16 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयीं हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज की कंप्यूटर लैब के भीतर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन सेवा को सुबह 11 बजकर करीब 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर इस पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि साउथ कैंपस में स्थित इस कॉलेज में हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश गुप्ता ने ने कहा कि आग सांख्यिकी विभाग की कंप्यूटर लैब में लगी। उन्होंने कहा, ''लैब में मौजूद 38 से 40 कंप्यूटर जलकर राख हो गए। आज सफाई के लिये लैब खोली गई थी। आग एयर कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।'' गुप्ता ने हालात काबू करने के लिये दिल्ली अग्निशमन सेवा को धन्यवाद दिया।