दक्षिणपूर्वी दिल्ली के एक शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:56 IST2021-08-12T20:56:47+5:302021-08-12T20:56:47+5:30

Fire breaks out at a showroom in southeast Delhi, no casualties | दक्षिणपूर्वी दिल्ली के एक शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के एक शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दक्षिणपूर्वी दिल्ली के नेहरू प्लेस में बृहस्पतिवार को एक बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित शोरूम के भीतर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम पांच बजकर 24 मिनट के करीब आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के छह वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट पर नेहरू प्लेस की इमारत संख्या 51-52, गेडोर हाउस की पहली मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आग कपड़े की दुकान सह कार्यालय में लगी थी, जिस पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निकट की दुकान और इमारत की ऊपरी मंजिल को ख़ाली करा लिया गया था। आग बिजली के एक बोर्ड में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out at a showroom in southeast Delhi, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे