बलिया (उत्तर प्रदेश), 13 सितंबर बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को कथित रूप से अपहृत कर दिल्ली ले जाकर उससे बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को इसी थाना क्षेत्र के टघरौली गांव के पवन तुरहा नामक व्यक्ति ने अपने पिता, चाचा और भाई के सहयोग से पिछले जुलाई माह में अगवा कर लिया था। आरोप है कि उसके बाद पवन ने किशोरी को दिल्ली ले जाकर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया।
उन्होंने बताया कि इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गयी। कुछ दिन पहले पवन के परिजनों ने किशोरी को उसके घर छोड़ दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने किशोरी की माँ की तहरीर पर पवन, उसके पिता, चाचा और भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट की संगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।