आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह के खिलाफ बीजेपी नेता ने इस मामले को लेकर करवाई FIR दर्ज

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 30, 2019 14:38 IST2019-07-30T13:48:13+5:302019-07-30T14:38:02+5:30

अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

FIR registered against Abdullah Azam Khan over discrepancy in age proof documents submitted for passport | आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह के खिलाफ बीजेपी नेता ने इस मामले को लेकर करवाई FIR दर्ज

File Photo

Highlightsसमाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ मंगलवार (30 जुलाई) को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है।यह एफआईआर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने को लेकर दर्ज की गई है।

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ मंगलवार (30 जुलाई) को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है। यह एफआईआर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने को लेकर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है इस मामले के बाद विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की मुश्किल बढ़ सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 1860 की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही साथ पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (1A) के तहत भी शिकायत दर्ज की गई।

बताया जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम ने अपने पासपोर्ट के लिए जो डोक्यूमेंट्स दिए थे उनमें जन्मतिथि अलग है, जबकि पासपोर्ट पर जिस जन्मतिथि का उल्लेख किया गया है वो अलग है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर अब्दुल्लाह आजम या फिर उनके पिता आजम खान की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

दरअसल, उनके पिता आजम खान भी पिछले कई दिनों से विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में गत गुरुवार को पीठासीन सभापति रमा देवी पर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था और बीजेपी सहित तमाम पार्टियों ने उनकी टिप्पणी को लेकर सदन में जमकर हंगामा मचाया था। आखिरकार आजम खान ने आलोचनाओं में घिरने के बाद सोमवार को लोकसभा में माफी मांग ली।

English summary :
Samajwadi Party MP Azam Khan's son and MLA in the Uttar Pradesh Assembly has lodged an FIR (FIR) against MLA Abdulla Azam Khan on Tuesday (July 30th). This FIR has been registered against fake documents and making passports,


Web Title: FIR registered against Abdullah Azam Khan over discrepancy in age proof documents submitted for passport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे