जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी है। यह लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होगा। लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। देश को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है। इस बीच कश्मीर में रेड जोन का उल्लघंन करने पर एक व्यापारी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। दरअसल, व्यापारी ने कोरोना के बीच जारी रेड जोन का उल्लंघन करते हुए जम्मू से कश्मीर की यात्रा की।
समाचार एजेंसी एएनआई ने जम्मू और कश्मीर पुलिस के हवाले से बताया कि व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच चल रही है।