अहमदाबाद में धारा 144 के उल्लघंन करने पर 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला

By प्रिया कुमारी | Updated: March 23, 2020 14:15 IST2020-03-23T14:07:05+5:302020-03-23T14:15:53+5:30

22 मार्च को अहमदाबाद के खड़िया क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लघंन करने के जुर्म में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR registered against 40 people violating Section 144 in Ahmedabad | अहमदाबाद में धारा 144 के उल्लघंन करने पर 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला

अहमदाबाद में धारा 144 के उल्लघंन करने पर 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज (Photo-social media)

Highlightsअहमदाबाद में 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।घर के बाहर भीड़ लगाकर इकट्ठा हुए थे।

22 मार्च को अहमदाबाद के खड़िया क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लघंन करने के जुर्म में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये लोग अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने ये जानकारी दी है। केंद्र ने राज्य के सरकारों से कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों को लॉकडाउन किया जा चुका है। दिल्ली में 31 मार्च के लिए लॉकडाउन किया गया है। हालांकि जरुरी सेवाएं जारी है। 31 मार्च तक सारी ट्रेने रद्द कर दी गई है। दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं, जिसके चलते कोई भी बस या वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है। तो वहीं 425 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

कोरोना को लेकर दहशत पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन भारत से कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं जो हैरानी में डाल देते हैं। कोरोना वायरस को लेकर घर में रहने को कहा जा रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भीड़ में इक्टठा होकर घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।  

Web Title: FIR registered against 40 people violating Section 144 in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे