गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर चीनी मिल के तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:57 IST2021-11-30T15:57:13+5:302021-11-30T15:57:13+5:30

FIR lodged against three sugar mill officials for non-payment of cane price | गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर चीनी मिल के तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर चीनी मिल के तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लखीमपुर खीरी, 30 नवंबर लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल (बीएचएसएम) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ किसानों के गन्ना भुगतान में विफल रहने के मामले में धोखाधड़ी, विश्वास भंग और साजिश समेत कई सुसंगत धाराओं में पलिया कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रशासन के अनुसार जिन तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें बीएचएसएम के अध्याशी प्रदीप सालार, वित्त प्रबंधक मनोज कुमार मिश्र और महाप्रबंधक (गन्ना) सुनील कुमार ढींगरा का नाम शामिल है। सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया के सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 406 (विश्वास भंग), 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (साजिश) और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि चीनी मिल प्रबंधन ने कई बार बैठक, बार-बार चेतावनी, नोटिस के बावजूद पिछले गन्ना पेराई सत्र 2020-21 से संबंधित किसानों का गन्ना बकाया का भुगतान नहीं किया और इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।

उन्‍होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा भुगतान न किये जाने से किसानों में भारी आक्रोश है। उन्‍होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार और प्रशासन की मंशा है और इसका उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against three sugar mill officials for non-payment of cane price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे