ठाणे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: February 2, 2021 10:26 IST2021-02-02T10:26:29+5:302021-02-02T10:26:29+5:30

FIR lodged against four people in Thane in case of building collapse | ठाणे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ठाणे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ठाणे (महाराष्ट्र) दो फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हुए थे।

भिवंडी के मानकोली जंक्शन के हरिहर कंपाउंड में सोमवार सुबह एक मंजिला इमारत ढह गई थी। इमारत का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने वाली एक कम्पनी के गोदाम के रूप में किया जा रहा था।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि हादसे में 35 वर्षीय एक गार्ड की मौत हो गई और तीन नाबालिग सहित छह लोग घायल हुए हैं।

नारपोली पुलिस ने सोमवार रात चार लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 304, 337,338, 427 और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की।

नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम के मालिक सुर्यकांत पाटिल, रामचंद्र पाटिल तथा महानंदा पाटिल और इमारत बनाने वाली कम्पनी के एक सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।

ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा मोचन नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने सोमवार को बताया था कि 15 साल पुरानी इस इमारत का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने वाली एक निजी कम्पनी के गोदाम के रूप में किया जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against four people in Thane in case of building collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे