हजारों लोगों का राशन हड़पने के आरोप में 31 कोटेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 31, 2018 00:46 IST2018-08-31T00:46:14+5:302018-08-31T00:46:14+5:30
कोटेदारों ने एक आधार कार्ड के माध्यम से 200 से ज्यादा राशनकार्डों पर फर्जी तरीके से राशन निकाला है।

हजारों लोगों का राशन हड़पने के आरोप में 31 कोटेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा, 31 अगस्तः गौतम बुद्ध नगर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में सेंध लगाकर हजारों लोगों का राशन हड़पने के आरोप में 31 कोटेदारों के खिलाफ आज विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया। अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि एक जनवरी 2018 से जिले में खाद्य सुरक्षा योजना लागू की गई है। कुछ लोगों ने धोखाधड़ी करके पात्रता सूची में तमाम ऐसे लोगों के नाम शामिल कर दिए जो योजना के हकदार नहीं थे।
इस मामले में जिला प्रशासन ने सत्यापन अभियान चलाकर काफी लोगों को सूची से बाहर किया। इसके बावजूद भी कई अपात्र लोग इसमें शामिल हो गए। कुछ उपभोक्ताओं को जब राशन नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जिला अधिकारी द्वारा जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि कोटेदारों ने एक आधार कार्ड के माध्यम से 200 से ज्यादा राशनकार्डों पर फर्जी तरीके से राशन निकाला है। उनके खिलाफ आज मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 में 20 कोटेदारों के खिलाफ, थाना दादरी में चार कोटेदारों के खिलाफ और थाना ग्रेटर नोएडा में सात कोटेदारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।