मुखिया कौशर अली की हत्या के मामले में दस के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 00:53 IST2021-12-22T00:53:11+5:302021-12-22T00:53:11+5:30

FIR against ten, one arrested in the murder of Mukhiya Kaushar Ali | मुखिया कौशर अली की हत्या के मामले में दस के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

मुखिया कौशर अली की हत्या के मामले में दस के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

पाकुड़ (झारखंड), 21 दिसंबर जिले के सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया कौशर अली एवं उनकी ढाई साल की बेटी जुबेरा खातून की सोमवार शाम हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पांच अन्य को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने मुफस्सिल थाने में शेष चार आरोपियों समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं।

पाकुड़ के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि मुखिया के वाहन चालक अमीरूल इस्लाम के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 252/21 भादवि की धारा 302, 307, 326, 120 बी/34 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मनिकापाड़ा गांव के सोहिदुल आलम, अब्दुल हलीम एवं आलम शेख सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले से जुड़े एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों की सूचना गुप्त तरीके से देने के लिए डीआईजी दुमका, एसपी पाकुड़ के अलावा एसडीपीओ एवं मुफसिल थाने की पुलिस का नम्बर भी जारी किया है। सूचना देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखने का भी पुलिस ने भरोसा दिलाने का प्रयास किया है।

पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन द्वारा गठित एसआईटी प्रमुख सह पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि जल्द इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

मुखिया और उनकी बेटी की हत्या एवं पत्नी तथा बेटे पर किये गये जानलेवा हमले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार दिन भर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही।

मुखिया की घायल पत्नी एवं बेटे की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज पश्चिम बंगाल के बहरमपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुखिया हत्याकांड मामले में मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का, समशेरगंज आदि थाना क्षेत्र के भी लोग शामिल थे जो घटना को अंजाम देने के बाद मौके से बाइक से फरार हो गये। पुलिस ने मनिकापाड़ा के अलावा मनिरामपुर आदि गांवों से भी कुछ लोगों को बीती रात हिरासत में लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against ten, one arrested in the murder of Mukhiya Kaushar Ali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे