फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को मिला फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

By भाषा | Updated: April 14, 2021 16:37 IST2021-04-14T16:37:42+5:302021-04-14T16:37:42+5:30

Filmmaker Guneet Monga received France's second highest civilian honor | फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को मिला फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को मिला फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ‘‘द लंचबॉक्स’’ और ‘‘मसान’’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली निर्माता गुनीत मोंगा को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया है।

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले द्रियां ने मंगलवार को दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास में मोंगा को ‘नाईट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया।

एक वक्तव्य में कहा गया कि मोंगा को फ्रांस के साथ मिलकर फिल्म निर्माण के जरिये विश्व सिनेमा में योगदान देने और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक परिश्रम के वास्ते यह पुरस्कार दिया गया है।

अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ के माध्यम से मोंगा ने कई फिल्मों का निर्माण किया है।

मोंगा ने कहा कि वह फ्रांस की फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हैं और इसलिए यह सम्मान मिलना उनके लिए एक विशेष क्षण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Filmmaker Guneet Monga received France's second highest civilian honor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे