कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिल्म उद्योग ने सुरक्षा उपाय कड़े किये

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:25 IST2021-04-06T20:25:44+5:302021-04-06T20:25:44+5:30

Film industry tightens security measures in view of rising cases of Kovid-19 | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिल्म उद्योग ने सुरक्षा उपाय कड़े किये

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिल्म उद्योग ने सुरक्षा उपाय कड़े किये

मुंबई, छह अप्रैल ‘‘सूर्यवंशी’’ जैसी फिल्मों की रिलीज तिथि अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ाये जाने और अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे फिल्मी सितारों के कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते तथा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच विभिन्न फिल्मों की शूटिंग रुकने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही इससे दैनिक आधार पर काम करने वालों का रोजगार जाने का भी खतरा बढ़ा है।

वर्ष 2021 वर्ष 2020 की पुनरावृत्ति प्रतीत होती है, उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि वे सेट पर कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ा रहे हैं । इसमें नियमित रूप से आरटीपीसीआर जांच करना शामिल है क्योंकि वे फिल्मांकन गतिविधियों को निलंबित करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।

फिल्म ‘‘राम सेतु’’ की शूटिंग कर सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माण दल के 45 सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। एहतियात के तौर पर, अभिनेता को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दूसरी ओर, कौशल और पेडनेकर फिल्म निर्माता शशांक खैतान की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘‘मिस्टर लेले’’ की कथित तौर पर शूटिंग कर रहे थे।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 9,857 नए मामले सामने आने से सोमवार को मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,62,302 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,797 हो गई।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) महासचिव अशोक दुबे ने फिल्म निर्माण में कोविड-19 ​​मामलों में वृद्धि को "खतरनाक" बताया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक तनावपूर्ण समय है। अक्षय की ‘राम सेतु’, धर्मा प्रोडक्शंस की ‘मिस्टर लेले’ से लेकर संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' तक। पूरी शूटिंग प्रभावित हुई है। सभी सतर्क हैं लेकिन वे तय नहीं कर पा रहे कि क्या करें।’’

सीमा पहवा, गोविंदा, ऋत्विक भौमिक, रूपाली गांगुली, आदित्य नारायण और अभिजीत सावंत भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। आमिर खान और आर माधवन इस समय वायरस से ठीक होने की राह पर हैं।

30 मार्च को रियलिटी शो ‘‘डांस दीवाने’’ के यूनिट के 18 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद निर्माताओं को एक हफ्ते के लिए इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि निर्माता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रतिदिन आधार पर काम करने वाले श्रमिकों को भुगतान किया जाए, भले ही वे संक्रमित हों और घर पर पृथकवास में हों।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए, जिसमें शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पांच या अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो 30 अप्रैल तक सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से रात 8 बजे तक रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film industry tightens security measures in view of rising cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे