फिल्म उद्योग 2021 में सिनेमाघरों के शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुलने को लेकर आशान्वित

By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:49 IST2021-02-02T16:49:30+5:302021-02-02T16:49:30+5:30

Film industry hopes to open cinemas in 2021 with 100% seat capacity | फिल्म उद्योग 2021 में सिनेमाघरों के शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुलने को लेकर आशान्वित

फिल्म उद्योग 2021 में सिनेमाघरों के शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुलने को लेकर आशान्वित

नयी दिल्ली/मुंबई, दो फरवरी कोरोना वायरस महामारी के कारण बॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्में अभी नहीं आ रही हैं और टिकट काउंटर पर ‘हाउसफुल’ का बोर्ड भी फिलहाल देखने को नहीं मिल सकता है। लेकिन कई राज्य शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ सिनेमाघरों को दर्शकों के लिए खोल रहे हैं और ऐसे में फिल्म उद्योग नयी रिलीज के साथ 2020 को पीछे छोड़ने की उम्मीद कर रहा है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को सिनेमाघरों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की तथा एक फरवरी से सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी।

सरकार के इस फैसले से सिनेमाघर मालिकों, फिल्म वितरकों और निर्माताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी, जिन्होंने कहा है कि यह कदम फिल्म उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के लिए बहुत जरूरी था।

मार्च 2020 से ही देशभर के सिनेमाघर बंद पड़े हुए थे, जिसके चलते अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म "सूर्यवंशी", रणवीर सिंह की "83" और आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा" जैसी बड़ी बजट की फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं। इन सभी फिल्मों के निर्माताओं को रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।

लेकिन अब स्थिति बदल सकती है और 2021 पूरी तरह से 'सिनेमा मनोरंजन' का वर्ष हो सकता है। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि इस साल 50 से अधिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज किये जाने के लिए तैयार हैं। उद्योग महामारी के चलते हुए नुकसान से जल्द उबरने की कोशिशें करेगा।

पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "यह सरकार द्वारा उठाया गया एक बहुत ही सकारात्मक कदम है, और यह एक बड़ा मौका है। यह फिल्म व्यवसाय के संकट से उबरने की प्रक्रिया को गति देगा।"

ज्ञानचंदानी ने कहा कि अधिकतर फिल्मों के निर्माता सिनेमाघरों के पूरी क्षमता के साथ खुलने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में थे, वे अब सरकार के इस फैसले के बाद अपनी बड़ी और मध्यम बजट की फिल्मों को रिलीज करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

उन्होंने कहा कि पहले दिन दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात समेत देश के कई राज्यों ने केंद्र के फैसले के बाद सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी है। चूंकि इसके संचालन के लिए नया प्रोटोकॉल केवल एक दिन पहले जारी किया गया था, इसलिए सभी राज्यों में ये चीजें होने में 10-15 दिन लग सकते हैं।

आईनॉक्स लिजर लिमिटेड के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्वाला ने भी उम्मीद जतायी कि यह सामान्य स्थिति में लौटने का संकेत है।

उन्होंने कहा कि दर्शकों की संख्या में छूट, निर्माताओं को अपनी फिल्मों की रिलीज की तारीख की योजना बनाने में मदद करेगी।

ज्वाला ने कहा कि 2021 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

एम्मे एंटरटेनमेंट की सह-संस्थापक व निर्माता मोनिशा आडवाणी ने कहा कि सिनेमा हॉल खोलने का सरकार का निर्णय चीजों को सामान्य स्थिति में वापस लौटने का प्रतीक है।

आडवाणी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम दर्शकों का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं और फिर से सिनेमा जगत भारत के मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।"

एम्मे इंटरटेनमेंट के पास अक्षय कुमार की ‘बेलबटम’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film industry hopes to open cinemas in 2021 with 100% seat capacity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे