फिल्म फाइनेंसर युसूफ लकड़वाला का जेल में निधन

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:01 IST2021-09-09T20:01:24+5:302021-09-09T20:01:24+5:30

Film financier Yusuf Lakdawala dies in jail | फिल्म फाइनेंसर युसूफ लकड़वाला का जेल में निधन

फिल्म फाइनेंसर युसूफ लकड़वाला का जेल में निधन

मुंबई, नौ सितंबर फिल्म फाइनेंसर और बिल्डर युसूफ लकड़वाला की बृहस्पतिवार को सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में मौत हो गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में लकड़वाला को गिरफ्तार किया था। जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक लकड़वाला (76) को जे जे अस्पताल में मृत लाया गया था और उसकी मौत की घोषणा दोपहर करीब 12 बजे की गई थी। हालांकि, उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही लकड़वाला की मौत की असल वजह के बारे में पता चल सकेगा। सूत्रों के मुताबिक लकड़वाला कैंसर से पीड़ित था।

अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने मई में लकड़वाला को जमीन के सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उस पर पुणे जिले के पर्यटन केन्द्र खंडाला में 50 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने के लिए जाली दस्तावेज बनाने का आरोप था। वह न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध था।

ईडी ने पिछले महीने चिकित्सा आधार पर लकड़वाला की जमानत याचिका का विरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film financier Yusuf Lakdawala dies in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे