फिल्म निर्देशक अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम, पत्नी समेत अपनाएंगे हिन्दू धर्म, CDS बिपिन रावत की मृत्यु पर असंवेदनशील टिप्पणयों से क्षुब्ध

By विशाल कुमार | Updated: December 11, 2021 14:59 IST2021-12-11T11:51:04+5:302021-12-11T14:59:55+5:30

मलयालम फिल्मों के निर्देशक अली अकबर ने कहा कि इस्लाम के शीर्ष नेताओं ने भी एक बहादुर सैन्य अधिकारी का अपमान किए जाने की देशद्रोही गतिविधि का विरोध नहीं किया और उन्हें यह स्वीकार्य नहीं है. कुछ ही घंटों बाद निर्देशक ने अपने नए नाम की भी घोषणा कर दी और उन्होंने अपना नया नाम रामसिम्हान रखा है.

film director ali akbar renounce islam to become hindu after cds bipin rawat death reaction on socialmedia | फिल्म निर्देशक अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम, पत्नी समेत अपनाएंगे हिन्दू धर्म, CDS बिपिन रावत की मृत्यु पर असंवेदनशील टिप्पणयों से क्षुब्ध

मलयालम निर्देशक अली अकबर.

Highlightsमलयालम निर्देशक अली अकबर ने पत्नी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ने की घोषणा की है.सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जश्न मनाए जाने से नाराज.अली अकबर ने अपना नया नाम रामसिम्हान रखा है.

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ मरने वाले सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जश्न मनाए जाने से नाराज मलयालम निर्देशक और भाजपा नेता अली अकबर ने पत्नी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ने की घोषणा की है.

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही घंटों बाद निर्देशक ने अपने नए नाम की भी घोषणा कर दी और उन्होंने अपना नया नाम रामसिम्हान रखा है.

अकबर ने कहा कि यहां तक की इस्लाम के शीर्ष नेताओं ने भी एक बहादुर सैन्य अधिकारी का अपमान किए जाने की देशद्रोही गतिविधि का विरोध नहीं किया और उन्हें यह स्वीकार्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि उनका अब धर्म में विश्वास नहीं है और इसका एक वीडियो उन्होंने बुधवार को फेसबुक पर अपलोड किया.

वीडियो में अकबर ने कहा कि मुझे जन्म के समय से ही जो चोला मिला था, उसे उतारकर फेंक रहा हूं। आज से मैं मुस्लिम नहीं हूं। मैं एक भारतीय हूं। मेरा यह संदेश उन लोगों के लिए है, जिन्होंने भारत के खिलाफ हंसते हुए स्माइली पोस्ट की है।' 

अकबर की इस पोस्ट पर कई लोगों ने विरोध किया, तो कई ने समर्थन किया। वहीं, कई ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। अभद्र टिप्पणियों के जवाब में अकबर ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिस बाद में यह पोस्ट फेसबुक से हट गई।

बाद में उन्होंने एक दूसरा वीडियो अपलोड कर कहा कि सीडीएस की मौत पर मुस्कुराने वालों की पहचान कर देश को उन्हें सजा देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी हिंदू धर्म अपनाएंगे. हालांकि वह अपनी दोनों बेटियों को ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे. वे दोनों अपना फैसला खुद करेंगी.

केरल में भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य रहे अकबर ने पार्टी के नेताओं के साथ कुछ असहमति होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Web Title: film director ali akbar renounce islam to become hindu after cds bipin rawat death reaction on socialmedia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे